देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध और प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर को एक बार फिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के एक पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, ऐसे में एहतियात के तौर पर मंदिर को अगले तीन दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.
देहरादून: टपकेश्वर मंदिर का पुजारी मिला कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिए भक्तों के लिए बंद
कोरोना के चलते प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर को एक बार फिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मंदिर के एक पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
देहरादून टपकेश्वर मंदिर
बता दें टपकेश्वर मंदिर समिति से जुड़े लोग इस पूरे विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. लेकिन सूत्रों से मिली के अनुसार मंदिर के एक वरिष्ठ पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
पढ़ें-CORONA: उधमसिंह नगर में मिले 249 पॉजिटिव मरीज, एम्स में दो मरीजों की मौत
प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर मंदिर को अगले तीन दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.
Last Updated : Aug 24, 2020, 2:34 PM IST