देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां एक तरफ लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मरीज के परिजनों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाले ऑक्सी फ्लो मीटर की भी बाजार में भारी किल्लत है. ऐसे में राजधानी के धर्मपुर चौक स्थित सर्जिकल स्टोर संचालक स्वरूप उनियाल की ने अपने स्टोर में ही ऑक्सी फ्लो मीटर बनाने की शुरुआत की है, जिसकी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खासी मांग देखी जा सकती है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सर्जिकल स्टोर संचालक स्वरूप उनियाल ने बताया कि उनके द्वारा बनाया जा रहा ऑक्सी फ्लो मीटर उन्होंने स्टोर में मौजूद सामान्य सर्जिकल इक्विपमेंट से ही तैयार किया है. इसमें वह 20ml की सिरिंज, एक प्लास्टिक कंटेनर का वह इस्तेमाल कर रहे हैं. वही एक ऑक्सी फ्लो मीटर को तैयार करने में उन्हें लगभग आधे घंटे का समय लग जाता है.