देहरादून: कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट (decline in corona infection cases) को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू (covid curfew) में राहत देते हुए सभी दुकानों को 1 दिन के अंतराल में शाम 5 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी है. इसके बावजूद शहर के फास्ट फूड, जूस विक्रेता संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.
ईटीवी भारत ने जब इन व्यापारियों से बात की तो उनकी नाराजगी के पीछे का कारण पता चला. देहरादून में चाऊमीन मोमो की दुकान चलाने वाले विक्रेता बताते हैं कि गर्मियों के मौसम में किसी भी खाद्य सामग्री को 1 दिन से ज्यादा नहीं रखा जा सकता. ऐसे में सरकार ने 1 दिन के अंतराल में दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है, जिससे हमें सीधे तौर पर नुकसान होने जा रहा है. यदि सरकार कोविड कर्फ्यू में राहत दे ही रही है तो सरकार को अब यह राहत एक दिन के अंतराल के बजाय हर दिन देनी चाहिए.