देहरादून:रायपुर थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले फर्जी गिरोह का देहरादून एसटीएफ पुलिस ने खुलासा किया है. ये गिरोह चंडीगढ़ के तीन लोग संचालित कर रहे थे. इनका मुख्य कार्य युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर फंसाकर उनसे पैसे ऐंठना और फिर उन युवाओं को अन्य युवाओं को फंसाने के लिए ट्रेनिंग देना था.
नौकरी का दे रहे लालच:दरअसल, पिछले दिनों एसटीएफ कार्यालय में कुछ युवक और युवतियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोग फोन करके युवाओं को लालच देकर पहाड़ों से देहरादून बुला रहे हैं. देहरादून में अलग-अलग कार्यालयों में पहुंचने के बाद उनसे सिस्टम ट्रेनिंग करने के लिए कहा जा रहा है और इसके एवज में 38 हजार से 51 हजार रुपये की मांग की जा रही थी.
पढ़ें-ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 13 लाख की ठगी करने वाला अरेस्ट, नाबालिग का रेप कर हत्या करने वाला आरोपी भी पकड़ा गया
पैसे लेकर बना रहे दूसरों को लूटने का दवाब:उधर, पैसे मिलते ही कोई ट्रेनिंग न देकर उनसे बिजनेस की बात कहकर अन्य युवक-युवतियों को कंपनी ज्वाइन कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. ये कहा जा रहा था कि वो प्रत्येक व्यक्ति तीन अन्य व्यक्तियों को कंपनी से जोड़ें, जिनसे 38 हजार से 51 हजार रुपये लिये जाएंगे. इस तरह प्रति व्यक्ति के हिसाब से 13 हजार रुपये उनको कमीशन के तौर पर मिलेंगे. इस प्रकार 3 व्यक्तियों को जोड़ने पर 39 हजार रुपये मिलेंगे. इसे एक अच्छा बिजनेस बताकर दूसरों युवाओं को ठगने के लिए कहा जा रहा था.