देहरादून: एसटीएफ (Dehradun STF) ने शातिर ड्रग्स तस्कर (drug smuggler arrested) को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि देहरादून और हरिद्वार में नए साल की पार्टियों में हेरोइन परोसने की तैयारी थी. पुलिस आरोपी तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार एसटीएफ ने शातिर ड्रग्स तस्कर को लाखों रुपए की हेरोइन के साथ हरिद्वार के चंडीपुल की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. एसटीएफ की गिरफ्त में आए तस्कर का नाम बबलू मौर्य है, जो यूपी बरेली का रहने वाला है. तस्कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फतेहगंज से कार में छुपाकर हेरोइन ला रहा था. वहीं एसटीएफ टीम ने तस्कर के पास से 102 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत सात लाख रुपए आंकी जा रही है.