उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: देहरादून स्टेशन की बदली तस्वीर, स्वच्छता सर्वे में मिली अच्छी रैकिंग - देहरादून इस बार 29वें स्थान

स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सितंबर महीने में देशभर में 611 स्टेशनों का सर्वे किया था. इसमें देहरादून रेलवे स्टेशन पिछली बार से इस बार 29वें स्थान पर आया है.

देहरादून स्टेशन आया 29वें स्थान पर.

By

Published : Oct 3, 2019, 2:42 PM IST

देहरादून:क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 611 स्टेशनों का सर्वे किया है. जिसमें देहरादून इस बार 29वें स्थान पर आया है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के नए सर्वे के दौरान स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं में सफाई व्यवस्था, खानपान, ट्रेनों की स्वच्छता की गुणवत्ता आदि को रखा गया.

वहीं मुरादाबाद मंडल के तीन स्टेशन टॉप-30 में आए हैं. जिसमें हरिद्वार 10वें, शाहजहांपुर 21वें, देहरादून रेलवे स्टेशन 29वें नंबर पर आया है. साल 2018 में 407 स्टेशनों के हुए स्वच्छता सर्वे में देहरादून स्टेशन का 136वां नंबर था.

देहरादून स्टेशन आया 29वें स्थान पर.

यह भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में शुरू होगा KAZIND युद्धाभ्यास, कजाकिस्तान से पहुंचे 60 सैनिक

रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ने बताया कि 29वां रैंक आने पर उन्हें खुशी है. उसके लिए पिछले एक साल से कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि इस बार देहरादून रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट हुआ है. जिस कारण टॉप-30 रैंक में स्टेशन शामिल हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details