देहरादून:क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 611 स्टेशनों का सर्वे किया है. जिसमें देहरादून इस बार 29वें स्थान पर आया है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के नए सर्वे के दौरान स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं में सफाई व्यवस्था, खानपान, ट्रेनों की स्वच्छता की गुणवत्ता आदि को रखा गया.
वहीं मुरादाबाद मंडल के तीन स्टेशन टॉप-30 में आए हैं. जिसमें हरिद्वार 10वें, शाहजहांपुर 21वें, देहरादून रेलवे स्टेशन 29वें नंबर पर आया है. साल 2018 में 407 स्टेशनों के हुए स्वच्छता सर्वे में देहरादून स्टेशन का 136वां नंबर था.