उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसएसपी ने थाना प्रभारियों को लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए.

Dehradun
देहरादून

By

Published : May 9, 2021, 1:41 PM IST

देहरादूनः एसएसपी ने शनिवार को सभी राजपत्रित अधिकारियों और जिले के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान थाना प्रभारी स्वयं ज्यादा से ज्यादा समय अपने थाना क्षेत्रों में घूमकर जनता को जागरूक करेंगे. इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावयश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों के लिखाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

एसएसपी ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपेरशन मिशन हौसला के तहत जनता से ज्यादा से ज्यादा सहायता करने के निर्देश दिए. इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने स्तर से प्रयास कर गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में RT-PCR जांच की दरों में बदलाव, आदेश जारी

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को यह भी आदेश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में दुकानों के बाहर भी दुकानदारों से रेट लिस्ट लगाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details