देहरादूनः एसएसपी ने शनिवार को सभी राजपत्रित अधिकारियों और जिले के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान थाना प्रभारी स्वयं ज्यादा से ज्यादा समय अपने थाना क्षेत्रों में घूमकर जनता को जागरूक करेंगे. इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावयश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों के लिखाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
एसएसपी ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपेरशन मिशन हौसला के तहत जनता से ज्यादा से ज्यादा सहायता करने के निर्देश दिए. इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने स्तर से प्रयास कर गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.