उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून एसएसपी की इस पहल से फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों का कम होगा तनाव

फील्ड के पुलिसकर्मियों का भार कम करने के लिए एसएसपी ने ऑफिसों में तैनात जरूरत से ज्यादा स्टाफ को थानों और चौकियों में भेज दिया है. गुरुवार का पहले चरण में महिला और पुरुष को मिलाकर कुल 25 पुलिसकर्मियों को थाने और चौकियों में तैनात किया गया है.

Dehradun police  news
देहरादून एसएसपी.

By

Published : Jan 21, 2021, 10:10 PM IST

देहरादून: थाना और चौकियों पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने नई पहल शुरू की है. जिसने न सिर्फ कानून-व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि थाना और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ी राहत भी मिलेगी.

फील्ड के पुलिसकर्मियों का भार कम करने के लिए एसएसपी ने ऑफिसों में तैनात जरूरत से ज्यादा स्टाफ को थानों और चौकियों में भेज दिया है. गुरुवार का पहले चरण में महिला और पुरुष को मिलाकर कुल 25 पुलिसकर्मियों को थाने और चौकियों में तैनात किया गया है.

पढ़ें-अलका जौहरी हत्याकांड का खुलासा, पूर्व किराएदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस कर्मियों के ऊपर से कार्य के दबाव को कम करने और उनके कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे. लेकिन कार्य के प्रति उदासीनता और अनुशासनहीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रत्येक पुलिसकर्मी चाहे वह फील्ड में नियुक्त हो या कार्यालय में उसे अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होकर अपना शत-प्रतिशत देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details