उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में थाना प्रभारियों समेत निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज चार निरीक्षक और दो उपनिरीक्षकों के स्थानंतरण किये गए हैं. साथ ही निर्देश दिए कि सभी निरीक्षक और उपनिरीक्षक तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थान पर रवाना होंगे.

dehradun-ssp-transferred-inspectors-and-sub-inspectors
निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

By

Published : Jan 8, 2022, 12:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है. ऐसे में एसएसपी के आदेश पर थाना नेहरू कॉलोनी और कालसी थाने से थाना प्रभारियों और चार निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है.

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के मुताबिक, डोईवाला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया. वहीं, निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी को प्रभारी एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना डोईवाला बनाया गया है. इसके साथ ही निरीक्षक सतवीर सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी से प्रभारी साइबर एडीटीएफ शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड का मौसम: देहरादून समेत अनेक जिलों में देर रात से हो रही बारिश, येलो अलर्ट जारी

वहीं, निरीक्षक प्रदीप चौहान को प्रभारी साइबर एडीटीएफ शाखा पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी बनाया गया है. जबकि, उपनिरीक्षक अशोक राठौर को आईटीडीए स्थित यातायात कन्ट्रोल रूम से थाना प्रभारी कालसी तैनाती दी गई है. उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह को थाना प्रभारी कालसी से आईटीडीए स्थित यातायात कन्ट्रोल रूम भेजा गया है.

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज चार निरीक्षक और दो उपनिरीक्षकों के स्थानंतरण किये गए हैं. साथ ही निर्देश दिए कि सभी निरीक्षक और उपनिरीक्षक तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थान पर रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details