देहरादूनः8 और 9 दिसंबर को हुए देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर देहरादून शहर में अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया था. जिसके बाद पिछले दो दिनों में यातायात व्यवस्था बेहतर हो गई थी. ऐसे में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी थाना, चौकी क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण जैसे खोखा, ठेली आदि सड़क किनारे नजर आए तो थाना, चौकी प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
SSP ने दी थाना-चौकी प्रभारियों को चेतावनी, अतिक्रमण हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई
Encroachment free dehradun city देहरादून एसएसपी ने कहा कि शहर में अस्थाई अतिक्रमण पाए जाने पर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देहरादून शहर से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया है. ऐसे में शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति भी पैदा नहीं हो रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 10, 2023, 8:04 PM IST
बता दें कि इन्वेस्टर्स समिट को लेकर पिछले 2 महीने से शहर को चमकाया जा रहा था. सड़क से लेकर दीवारों तक सुंदर चित्रकारी से देहरादून को सजाया गया. पहले एस्लेहॉल चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, रेलवे स्टेशन चौक, सहारनपुर चौक, लालपुर चौक, मंडी चौक, माजरा चौक, आईएसबीटी चौक सहित सभी छोटे बड़े चौक पर अस्थाई अतिक्रमण जैसे खोखा, ठेली के कारण जाम की स्थिति देखने को मिलती थी. लेकिन इन्वेस्टर्स समिट होने से दो दिन पहले इन सभी जगहों से अतिक्रमण हटाया गया. जिसके बाद इन्वेस्टर्स समिट के दो दिन में यातायात व्यवस्था बेहतर दिखाई दी और जाम की स्थिति भी देखने को नहीं मिली. देहरादून में दो दिन इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर की सड़कें सुकून देने वाली रही.
ये भी पढ़ेंःइन्वेस्टर्स समिट पर तेज हुई सियासत, निवेश के आंकड़े पर हरदा ने ली 'मौज', कांग्रेस ने खड़े किये सवाल
सीएम की ओर से जारी हुए निर्देश: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निर्देश अनुसार क्रम में सभी सर्किल ऑफिसर, थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाकर अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.