उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवरात्रि और रमजान को लेकर एसएसपी ने की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश - Dehradun SSP meeting regarding Navratri

देहरादून एसएसपी ने नवरात्रि और रमजान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले भर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नवरात्रि और रमजान को लेकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
नवरात्रि और रमजान को लेकर एसएसपी ने की बैठक

By

Published : Mar 21, 2023, 10:40 PM IST

देहरादून: नवरात्रि पर्व और रमजान को लेकर देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले के सभी सीओ, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की. इस दौरान एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को नवरात्रि और रमजान पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

बैठक में एसएसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क नजर रखते हुए वर्दी और सादे कपड़े में गश्त बढ़ाने को कहा. साथ ही नवरात्रि और रमजान के मद्देनजर सभी धर्म गुरुओं के साथ शांति बैठक करने को कहा. एसएसपी ने कहा आपसी सौहार्द या माहौल को खराब करने का प्रयास करने वाले उपद्रवी तो किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वो किसी भी धर्म या संप्रदाय का हो.
ये भी पढ़ें:UKPSC के खंडन के बावजूद बेरोजगार संघ अपने बयान पर अडिग, आयोग को दी ये चुनौती

एसएसपी ने कहा शाम में महिलाएं खरीदारी करने के लिए काफी संख्या में बाजार निकलती हैं. इसलिए बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का समय से प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा नवरात्रि में विभिन्न स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान और जागरण किए जाएंगे. इन सभी की जानकारी लेते हुए किसी भी धार्मिक आयोजन के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था में लापरवाही न बरती जाए.

एसएसपी ने कहा त्योहारी सीजन होने के कारण खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावना बनी रहती है. इसलिए किसी भी स्थान से इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित विभाग से सामंजस्य बनाकर ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सादे वस्त्रों में पुलिस टीमें लगातार भ्रमण कर आपसी सौहार्द को खराब करने के लिए अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखते समय से कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details