देहरादून: थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो गाड़ी दिख रही है. वीडियो में कुछ युवक एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते दिख रहे हैं. साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं. वहीं, इस मामले की देर रात स्थानीय थाना क्लेमेंट टाउन को सूचना तक नहीं मिली. वहीं, एसएसपी ने मामले का संज्ञान में लेते हुए लापरवाही बरतने पर क्लेमेंट टाउन थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक और वरिष्ठ उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है.
वहीं, मारपीट मामले में आज दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, घटना में संलिप्त कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मारपीट में संलिप्त आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो कारों को सीज कर लिया है.
इस मारपीट की घटना में ग्राफिक एरा संस्थान के एक छात्र का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आ रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने ग्राफिक एरा के प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में वार्ता की है. जिसके बाद ग्राफिक एरा प्रबंधन ने छात्र को संस्थान से निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने साफ कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर मारपीट करने और माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.