उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में देहरादून एसएसपी, औचक निरीक्षण में पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी - चार्ज लेते ही एक्शन में देहरादून एसएसपी

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने औचक निरीक्षण में लापरवाह पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है.

चार्ज लेते ही एक्शन में देहरादून एसएसपी
चार्ज लेते ही एक्शन में देहरादून एसएसपी

By

Published : Sep 7, 2021, 4:13 PM IST

देहरादून: एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सोमवार को देहरादून एसएसपी का पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे. देर रात उन्होंने अपने निजी वाहन से शहर के कई इलाकों का रात में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रात की ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए सख्ती से ड्यूटी करने का निर्देश दिया.

सोमवार देर रात एसएसपी ने निजी वाहन से नगर क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों और बैरियर ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा घंटाघर और दर्शनलाल चौक पर आने-जाने वाले लोगों को रोककर उनसे घूमने का कारण पूछा गया और बिना मास्क घूम रहे लोगो को सख्त चेतावनी भी दी.

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों को हिदायत दी कि आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहनों की सघनता से चेकिंग की जाए और संदिग्ध व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ की जाए.

पढ़ें: देहरादून के नए कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने कार्यभार किया ग्रहण, गिनाईं प्राथमिकताएं

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारियों को हिदायत दी कि अपने अधीनस्त नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों चेतावनी देते हुए ड्यूटी प्वाइंट पर लापरवाही एवं शिथिलता ना बरतने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने कहा कि यदि ड्यूटी में पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही भी तय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details