देहरादून: एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कार्यालय में स्थित डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने डायल 112 में काम कर रहे कॉल टेकर और कोड एजेंट से डायल 112 की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने डायल 112 में काम करने वाले ऑपरेटर्स को उचित दिशा निर्देश भी दिए.
इस दौरान एसएसपी ने डायल 112 के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वो सभी टेलीकॉम कंपनी के ऑपरेटर के साथ समन्वय बनाकर इस बात को सुनिश्चित करलें की इमरजेंसी नंबर को डायल करते समय किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो.