देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने सभी एसपी,सीओ और ट्रैफिक के अधिकारियों को शहर और देहात में रात के समय नाका पॉइंट्स बढ़ाए जाने और कुछ पॉइंट्स पर पीएसी के साथ बैरियर पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. सभी अधिकारी और थाना प्रभारी रात में 11 से 02 के बीच अपने थाना क्षेत्र में एक बार राउंड लेंगे. साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी चेकिंग बैरियर पर एल्कोमीटर के साथ ड्रंक ड्राइविंग पर कार्रवाई करेगी. वहीं अंतरराज्यीय बैरियर पर कर्मचारी को सशस्त्र नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं.
रात में गश्त पर निकलेंगे सीओ और थाना प्रभारी, ड्रंक एंड ड्राइव करने पर होगी सख्त एक्शन
Dehradun SSP Officers Meeting राजधानी देहरादून में पुलिस मुस्तैदी नजर आएगी. एसएसपी अजय सिंह ने ट्रैफिक पुलिस को चेकिंग बैरियर पर एल्कोमीटर के साथ ही बैरियर पर कर्मचारी को सशस्त्र नियुक्त के निर्देश दिए.एसएसपी अजय सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए लगातार अपने अधीनस्थ अधिकारियों से बैठक कर रहे हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 20, 2023, 8:37 AM IST
एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के सभी एसपी,सीओ और ट्रैफिक के अधिकारियों की बैठक की गई. बैठक के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा वर्तमान में जनपद के बॉर्डर और आंतरिक मार्गों में रात चेकिंग के लिए लगाए जा रहे बैरियर और नाका पॉइंट्स में पुलिस चेकिंग की समीक्षा की.अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर रात चेकिंग के लिए नये नाका पॉइंट बनाते हुए चेकिंग करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए. साथ ही महत्वपूर्ण नाका पॉइंट्स पर स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी को नियुक्त करने और सभी सीओ और थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन रात 11 से 2 बजे के बीच अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर चेकिंग करवाने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें-दून पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग बनने की कवायद तेज, सीसीटीवी कैमरों की हो रही गूगल मैपिंग
ट्रैफिक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रात के समय चेकिंग के दौरान शहर के मुख्य बैरियर पॉइंट्स पर एल्कोमीटर के साथ ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी भी नियुक्त किए जाएंगे, जो ड्रंक ड्राइविंग के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. साथ ही जनपद के सभी अंतरराज्यीय बैरियरों पर कर्मचारियों को सशस्त्र नियुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.