देहरादून: कानून सब के लिए बराबर है. यदि कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में वो चाहे कोई पुलिसकर्मी हो या फिर आम इंसान. ऐसा ही एक मामला मगंलवार को देहरादून में देखने को मिला. देहरादून एसएसपी के ड्राइवर ने दिलाराम चौक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए रेड लाइट पार कर दी. जिस पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त की और सीपीयू को मौके पर बुलाकर अपने ड्राइवर का चालान कराया.
पढ़ें-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को बांटी गई पोषण किट
इसके साथ एसएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. कानून का पालन नहीं करने वाले सभी लोगों के खिलाफ अनिवार्य रूप से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. रेड लाइट जंप करने की वजह से सीपीयू ने एसएसपी के ड्राइवर का एक हजार रुपए का चालान काटा है.
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वो कोई पुलिसकर्मी हो या फिर आम इंसान.