उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब स्पेशल मास्क पहनकर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, गंभीर बीमारियों से होगा बचाव

अब देहरादून के यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मास्क पहने नजर आएंगे. देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने दून के सभी यातायात पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित किए हैं.

traffic policemen Dehradun
traffic policemen Dehradun

By

Published : Dec 5, 2019, 10:36 AM IST

देहरादून:शहर के चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात संचालन के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों को धुंए और प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है, लेकिन अब यातायात का संचालन करने वाले पुलिसकर्मी मास्क लगाए नजर आएंगे. एसएसपी के निर्देशन पर यातायात पुलिस ने उच्च क्वालिटी के 200 मास्क खरीद कर यातायात पुलिसकर्मियों को वितरित किये हैं.

पिछले दिनों एसएसपी ने शहर में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया था. इस दौरान शहर के व्यस्त चौराहों जैसे सहारनपुर चौक, अग्रसेन चौक, तहसील चौक, सर्वे चौक, दर्शनलाल चौक और मंडी चौक पर यातायात का संचालन कर रहे पुलिसकर्मियों को धूल और धुंए के प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही थी. एसएसपी ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए 200 मास्क ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए खरीदने के आदेश दिए थे.

पढ़ें- सरकार ने साल में एक सत्र गैरसैंण में कराने का किया वादा, विपक्ष नहीं हुआ संतुष्ट

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी यातायात पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित कर दिए गए हैं. मास्क खरीदने की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक को दी गई थी. अब यातायात पुलिसकर्मी मास्क पहन कर चौराहों पर ड्यूटी करते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details