देहरादून:राजधानी देहरादून के उन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है जो पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा के लिए होटल रिजेंटा में तैनात थे. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने उस सभी पुलिसकर्मियों को डिफाल्टर परेड के लिए 3 दिन के लिए पुलिस लाइन भेजने के निर्देश दिए हैं, जो ड्यूटी के दौरान सोफे पर सोते पाए गए.
बता दें, राजधानी देहरादून में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन हो रहा है. सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश के दिग्गज नेता देहरादून पहुंच रहे हैं. इसी बीच देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा गुरुवार देर रात आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. इस दौरान होटल रिजेंटा में रात में नियुक्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर डिफाल्टर परेड के लिए 3 दिन के लिए पुलिस लाइन में 10-10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के आदेश दिए हैं. वहीं, डयूटी के प्रति जिम्मेदार दिखे पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
इस दौरान होटल रिजेंटा में देर रात ड्यूटी पर नियुक्त कॉन्स्टेबल संदीप कवि (एलआईयू), कांस्टेबल सुनील प्रसाद (थाना रायपुर), कॉन्स्टेबल अमोल राठी और कांस्टेबल सोहन सिंह (थाना क्लेमनटाउन) को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर डिफाल्टर परेड के लिए 3 दिन के लिए पुलिस लाइन भेजा गया है.