उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भर रहे थे खर्राटे, चेकिंग करने पहुंच गए SSP - देहरादून हिंदी न्यूज

देहरादून एसएसपी ने गुरुवार देर रात आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. इस दौरान होटल रिजेंटा में रात में नियुक्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर डिफाल्टर परेड के लिए 3 दिन के लिए पुलिस लाइन भेजने के निर्देश दिए गए है.

dehradun
dehradun

By

Published : Dec 20, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 3:50 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के उन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है जो पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा के लिए होटल रिजेंटा में तैनात थे. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने उस सभी पुलिसकर्मियों को डिफाल्टर परेड के लिए 3 दिन के लिए पुलिस लाइन भेजने के निर्देश दिए हैं, जो ड्यूटी के दौरान सोफे पर सोते पाए गए.

बता दें, राजधानी देहरादून में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन हो रहा है. सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश के दिग्गज नेता देहरादून पहुंच रहे हैं. इसी बीच देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा गुरुवार देर रात आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. इस दौरान होटल रिजेंटा में रात में नियुक्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर डिफाल्टर परेड के लिए 3 दिन के लिए पुलिस लाइन में 10-10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के आदेश दिए हैं. वहीं, डयूटी के प्रति जिम्मेदार दिखे पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम.

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

इस दौरान होटल रिजेंटा में देर रात ड्यूटी पर नियुक्त कॉन्स्टेबल संदीप कवि (एलआईयू), कांस्टेबल सुनील प्रसाद (थाना रायपुर), कॉन्स्टेबल अमोल राठी और कांस्टेबल सोहन सिंह (थाना क्लेमनटाउन) को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर डिफाल्टर परेड के लिए 3 दिन के लिए पुलिस लाइन भेजा गया है.

इन पुलिसकर्मियों को सम्मान

हरिद्वार से वीआईपी ड्यूटी पर नियुक्त उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, कॉस्टेबल रमेश चंद्र, कॉन्स्टेबल निर्मल सिंह को तत्काल उनके तैनाती जनपद वापस भेजने के निर्देश दिए है. साथ ही होटल रिजेंटा में मुख्य द्वार पर ड्यूटी पर नियुक्त उप निरीक्षक मनीष नेगी (चौकी प्रभारी लालढांग) को एक हजार का नकद पुरस्कार दिया गया.

इनको मिली शाबाशी

इसके साथ ही प्रेम नगर चौक, किशन नगर चौक और दिलाराम चौक पर पीके ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को सतर्कता के साथ वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए पाए जाने पर एसएसपी ने शाबाशी दी.

Last Updated : Dec 20, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details