देहरादूनः देश के साथ-साथ प्रदेशभर में दशहरा पर्व पर रावण के पुतले के दहन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले के साथ ही सोने की लंका बनकर तैयार है. रविवार को देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने परेड ग्राउंड पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी परेड ग्राउंड पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
दशहरा उत्सव: SSP और मेयर ने लिया परेड ग्राउंड का जायजा, आयोजकों के साथ की बैठक - देहरादून एसएसपी अजय सिंह और मेयर सुनील उनियाल गामा
Dussehra Celebration of Dehradun Parade Ground देहरादून एसएसपी अजय सिंह और मेयर सुनील उनियाल गामा ने परेड ग्राउंड में दशहरा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. दोनों आयोजकों के साथ बैठक करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 22, 2023, 8:31 PM IST
|Updated : Oct 22, 2023, 9:24 PM IST
पुलिस अधिकारियों और मेयर ने आयोजकों के साथ परेड ग्राउंड में बैठक करके सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. बैठक में भीड़ के बीच वहां कोई अनहोनी ना हो, इसको लेकर आपसी समन्वय बनाया गया. वहीं, इस बार दशहरे में भारी भीड़ पहुंचने की आशंका को देखते हुए पुलिस और बन्नू बिरादरी ने सुरक्षा के तमाम उपाय किए हैं. मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि बन्नू बिरादरी की ओर से हर साल दशहरा बड़े हर्षोल्लास से साथ मनाया जाता है. इस साल भी परेड ग्राउंड में रावण का पुतला दहन किया जाना है. इसलिए विजयदशमी के दिन भारी भीड़ को देखते हुए अभी और व्यवस्थाएं होनी बाकी हैं.
ये भी पढ़ेंःपरेड ग्राउंड में पुतला दहन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे खजान दास, देहरादून में रूट रहेगा डायवर्ट
मेयर ने कहा कि परेड ग्राउंड की खूबसूरती खराब ना हो. साथ ही परेड ग्राउंड में आने वाले लोग सुरक्षित महसूस करें, इसको लेकर परेड ग्राउंड में अभी और बैरिकेडिंग लगाई जाएंगी, ताकि लोग सुरक्षित माहौल में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास से मना सके. वहीं, देहरादून पुलिस ने दशहरा पर्व पर ट्रैफिक को देखते हुए रूट डायवर्ट किए हैं. साथ ही वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की है.