देहरादून: शहर में सड़क किनारे स्थित शराब की दुकानों के आगे बेतरतीब वाहन लगे रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है. शराब लेने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं. जिससे सड़क पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है. जिस कारण आए दिन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब एसपी ट्रैफिक ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है और साथ ही स्थायी समाधान की अपील की है.
कार्रवाई करने पर भी नहीं हो रहा सुधार: बता दें कि जनपद में सड़क की चौड़ाई अपेक्षाकृत कम होने के कारण और ग्राहकों द्वारा अपने वाहन पार्क किये जाने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पहले भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे दुकानों पर चालानी कार्रवाई करने से भी सुधार नहीं हुआ. ऐसे में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें जिनके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती हो रही है, जोकि परिवहन में बाधक बन रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.