उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून को स्मार्ट बनाने की कवायद तेज, नए निर्माण के लिए जल्द होंगे टेंडर - smart city dehradun

राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. शहर को स्मार्ट बनाने  के पहले चरण में नगर में स्ट्रीट लाइटों को लगाने का काम किया जायेगा. इसके साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है.

nagar nigam dehradun

By

Published : Apr 16, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 5:37 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के लोगों का स्मार्ट सिटी का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है. नगर निगम द्वारा शहर को सौन्दर्यकरण बनाने के लिए कई काम शुरू हो चुके हैं और जिस काम का टेंडर नहीं हुआ है वो सभी कार्य भी आदर्श आचार सहिंता हटते ही शुरू हो जाएंगे. देहरादून मेयर का कहना है कि अलग-अलग कार्यों को लिए अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दे दी गई है और सरकार शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने को तैयार नहीं है.

दून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज.

राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज हो गई है. शहर को स्मार्ट बनाने के पहले चरण में नगर में स्ट्रीट लाइटों को लगाने का काम किया जायेगा. इसके साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. वहीं, शहर में सड़कों के दोनों तरफ हरे-भरे पेड़-पौधे लगाने का काम किया जायेगा. इसके अलावा सरकारी कार्यालय की दीवारों और बस स्टेशनों पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति के चित्र भी बनाये जायेंगे. जिससे उत्तराखंड आने वाले पर्यटक यहां की लोकसंस्कृति से रूबरू हो सकेंगे.

वहीं, सरकार और नगर निगम प्रशासन शहर को स्मार्ट बनाने को लेकर गंभीर है. मेयर सुनील गामा ने बताया कि नगर निगम पहले चरण का कार्य जल्द पूरा करने जा रहा है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के कुछ प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं, जिसके तहत ट्रैफिक सिग्नल, वाटर एटीएम और स्ट्रीट लाइट का काम किया जा रहा है. जिन कार्यों के टेंडर पहले हो चुके हैं वे सभी काम चालू है. इसके अलावा आचार संहिता हटने के बाद शेष कार्य भी जल्द शुरू किये जाएंगे.

Last Updated : Apr 16, 2019, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details