देहरादून:इस बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. देहरादून स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को हो रही देरी और सड़कों की बदहाली को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद शहर की मुख्य सड़कों को रातों रात दुरुस्त किया गया है. वहीं, स्मार्ट सिटी के सीईओ और जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने खुद इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. हालांकि, इस निरीक्षण से 48 घंटे पहले ही कार्यदायी संस्था ने दर्शन लाल चौक, लैंसडाउन चौक, तहसील व प्रिंस चौक जैसे मार्गों पर बने गड्ढों को भर दिया था. इस निरीक्षण के दौरान सीईओ के साथ स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी भी मौजूद रहे.
वहीं, इस दौरान सीईओ डॉ. राजेश कुमार ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द लंबित चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट संस्थाओं और अन्य संबंधित विभागों में आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य को कहा है. डॉ. कुमार ने कहा कि अब टाटा कंपनी इस प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जो संबंधित निर्माण एजेंसी के साथ नए सिरे से इन कार्यों को पूरा कर रही है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाएं टाटा कंपनी के साथ सामंजस्य बनाकर इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लेगी.
स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों में अव्यवस्थाओं के चलते जनता बेहाल
पिछले 3 सालों से अधिक समय से स्मार्ट सिटी सौन्दर्यीकरण के नाम पर देहरादून शहर की कई सड़कें जगह-जगह खोदी गई है. मीडिया में सड़कों की बदहाली की खबर प्रकाशित होते ही स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्थाओं ने पिछले दिनों में सड़कों को रातों-रात चलने लायक बना दिया लेकिन अभी भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आईएसबीटी जैसे कई इलाकों में सड़कें, नालियां व अंडर ग्राउंड के निर्माण कार्यों में लेटलतीफी चल रही है. हालांकि, इन इलाकों में भी डॉ. राजेश कुमार मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए.