देहरादून:नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है. इस दौरान देश में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं. जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है, लेकिन इन्हीं हिंसक प्रदर्शनों के बीच देहरादून से शांति और अमन की एक खबर सामने आयी है. देहरादून के शहर काजी ने गुरुवार एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने जुमा यानी शुक्रवार के दिन लोगों से रोजा रखने की अपील की है. वहीं, इस दौरान एहतिहात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये शहर में पुख्ता इंतजाम किये हैं.
राष्ट्रपति से सीएए को मंजूरी मिलने के बाद से ही हर जुमे यानी शुक्रवार को नमाज के बाद अलग-अलग शहरों में इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में विरोध और प्रदर्शन के दौरान हिंसा हो रही है. कल यानी 27 दिसंबर को फिर से जुमा है. ऐसे में लोगों से शांति और अमन बनाए रखे और शहर काजी ने लोगों से अपील की है.