उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

13 जुलाई को बरसाती नाले में बही थी दो बहनें, खुशी का मिला शव, रचना की तलाश जारी

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बुधवार को बरसाती नाले में दो बहनें बह गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने कल ही एक बहन के शव को बरामद कर लिया था. जबकि, दूसरी बहन का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. एसडीआरएफ टीम ने आज भी मासूम की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अब एसडीआरएफ की टीम कल भी बच्ची की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाएगी.

dehradun SDRF will run search operation to find the missing girl
रचना की तलाश जारी

By

Published : Jul 14, 2022, 9:50 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 10:28 PM IST

देहरादून: रायपुर क्षेत्र के आमवाला इलाके में बुधवार को बरसाती नाले में आये उफान में दो बहनें खुशी और रचना बह गई थी. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची SDRF और स्थानीय पुलिस बच्चियों की तलाश में जुट गई. इस दौरान खुशी का शव रेस्क्यू किया गया. वहीं, आज भी एसडीआरएफ टीम ने दूसरी बच्ची रचना को काफी तलाशा, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. अब एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार को फिर से सर्च अभियान लगाएगी.

बीते दिनों आमवाला क्षेत्र में 6 वर्षीय रचना अपनी बहन के साथ उफनते नाले में बह गई. हादसे में उसकी बहन का शव कल ही बरामद कर लिया गया था. जबकि एक दिन बीत जाने के बाद भी रचना का कोई सुराग नहीं लग सका है. बुधवार को घटना के बाद से लेकर आज शाम 6 बजे तक एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस तरला आमवाला से लेकर रायपुर, मोहनी पुल, डालनवाला राजीव नगर पुल रिस्पना नदी तक रचना की तलाश में सर्चिंग अभियान चलाती रही, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

रचना की तलाश जारी

ये भी पढ़ें:देहरादून में बरसाती नाले में बही दो बहनें, एक का शव मिला, दूसरी की तलाश जारी

एसडीआरएफ टीम जेसीबी की मदद से अलग-अलग नदियों के पड़ाव और सभी नालों के छोर तक खोजबीन करती रही, लेकिन बरसाती पानी के तेज बहाव में रचना का कोई सुराग नहीं लगा. अब एक बार फिर शुक्रवार सुबह से एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीमें बच्ची की खोजबीन के लिए सहस्त्रधारा इलाके में सर्च अभियान चलाएगी.

हादसे के बाद से ही बच्चियों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. ये लोग बिहार मूल के हैं, जो रायपुर के आमवाला इलाके में मजदूरी का काम करते हैं. कुछ ही समय पहले पिता सुनील पासवान देहरादून के लक्ष्मी बाग इलाके से अपना काम शिफ्ट करके आमवाला इलाके में बच्चियों के साथ रह रहे थे. पासवान आमवाला क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी लगाकर रहते हैं. हादसे के कुछ समय पहले दोनों बच्चियां झुग्गी से कुछ ही दूरी पर खेल रही थी. तभी पानी के तेज बहाव में दोनों बच्ची नाले में बहकर हादसे का शिकार हो गईं.

Last Updated : Jul 14, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details