देहरादून: अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ अभियान के एसडीएम ने कार्रवाई की. कालीराव और बाल्दी नदी में तीन यूटिलिटी वाहन खनन करते हुए और दून लिटिल वर्ल्ड स्कूल के पास दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बिना रवन्ना प्रपत्र के खनन सामग्री ले जाते हुए सीज किया और राजपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. साथ ही इन वाहनों के खिलाफ हजारों रुपए का जुर्माना लगाया गया.
बता दें कि सीएम धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. जिस पर एक्शन लेते हुए एसडीएम मनीष कुमार ने तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत खनन के लिए स्वीकृत क्षेत्र कालीराव और बाल्दी नदी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कालीराव नदी पर निर्मित पुल के डाउन स्ट्रीम में स्वीकृत क्षेत्र के बाहर तीन यूटिलिटी वाहन खनन में लगे हुए हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किया गया और राजपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.