उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता समाप्त होते ही सफाई कर्मचारियों ने उठाया यूनियन चुनाव का मुद्दा - नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे

सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर उठाया यूनियन चुनाव का मुद्दा.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे से मुलाकात करते सफाई कर्मी.

By

Published : Jun 1, 2019, 8:46 PM IST

देहरादून: शहर की साफ सफाई में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारी यूनियन ने शनिवार को नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एक साल से रुके यूनियन चुनाव को जल्द चुनाव करवाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से कहा कि वर्तमान यूनियन का कार्यकाल काफी पहले खत्म हो चुका है, इसलिए जल्द चुनाव की तारिख तय की जाए.

सफाई कर्मचारियों ने उठाया यूनियन चुनाव का मुद्दा.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही चुनाव की तिथि तय हो जाएगी. नगर आयुक्त ने बताया कि चुनाव के संबंध में बोर्ड बैठक के अगले दिन यानी 4 जून को स्वास्थ्य अधिकारी के साथ 5 कर्मचारियों की बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि मीटिंग में तय किया जाएगा कि चुनाव कब कराया जा सकता है.

पढ़ें-WORLD MILK DAY: रोजाना 90 लाख लीटर दूध का उत्पादन कर नंबर-1 बना नैनीताल

पढ़ें-मैं किसी और से प्यार करती हूं, घरवाले मर्जी के खिलाफ शादी करवा रहे हैं...पत्र

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पहले भी सफाई कर्मचारी चुनाव के संबंध में मिलने आये थे, लेकिन अचार सहिंता लगी होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी थी. अब मीटिंग का दिन तय किया गया है. उन्होंने बताया कि अधिकारी बैठकर ये देखेंगे कि लास्ट चुनाव कब हुआ था, उसका कार्यकाल कब समाप्त हुआ और पहले किस तरह से चुनाव करवाया जाता था. इन सब पर चर्चा कर चुनाव की तारीख तय कर ली जाएगी.

बता दें कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव हर दो साल में होते हैं. लेकिन, दो साल बीत जाने के बाद नगर निकाय चुनाव के दौरान लगी अचार सहिंता के कारण चुनाव नहीं हो सका. उसके बाद लोकसभा चुनाव में आचार सहिंता लगने के कारण सफाई कर्मचारियों का चुनाव नहीं हो पाया. चुनाव न होने के कारण सफाई कर्मचारियों की समस्याएं अधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details