उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुल गया साहिया समाल्टा मोटर मार्ग, भू-धंसाव के कारण 7 दिनों से बंद थी सड़क - Sahiya Samalta motorway landslide

देहरादून के विकासनगर स्थित साहिया समाल्टा मोटर मार्ग सात दिन बाद सुचारु हो गया है. मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है. भू-धंसाव के कारण मार्ग का 300 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.

Sahiya Samalta Motorway
साहिया समाल्टा मोटर मार्ग

By

Published : Aug 1, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 3:43 PM IST

खुल गया साहिया समाल्टा मोटर मार्ग.

विकासनगर: भू-धंसाव के कारण पिछले 7 दिनों से बंद साहिया समाल्टा मोटर मार्ग मंगलवार को सुचारू हुआ. 26 जुलाई को मार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा धंस गया था. इस कारण मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. लोक निर्माण विभाग पिछले एक हफ्ते से मार्ग को खोलने में लगा हुआ था. तीन दिन पहले ही विभाग की पोकलैंड मशीन भी भू-धंसाव वाली जगह पर पहुंची थी. इसके बाद मंगलवार को मार्ग को हल्के वाहनों के लिए सुचारू किया गया.

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई मुख्य मोटर मार्गों सहित ग्रामीण मोटर मार्ग जगह-जगह भूस्खलन की चपेट में आने से पूरी तरह बाधित हो रहे हैं. 26 जुलाई को देहरादून जिले के विकासनगर स्थित साहिया समाल्टा मोटर मार्ग भी भू-धंसाव के कारण बाधित हो गया था. इस कारण लोगों का पैदल आवागमन भी नहीं हो पा रहा था. किसानों को अपनी फसलों को अतिरिक्त दूरी तय कर मंडियों तक पहुंचना पड़ रहा था. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की बर्बादी भी झेलने पड़ रही थी. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र मार्ग खोलने की मांग भी की थी.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: बारिश से लोग बेहाल, संपर्क मार्ग ध्वस्त होने से बढ़ी लोगों की परेशानियां

लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को साहिया समाल्टा मोटर मार्ग पर पाटन के पास अमलावा नदी के तेज बहाव से भू-धंसाव हो गया था. धंसाव में करीब 300 मीटर सड़क धंस गई थी. इस कारण मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया था. पिछले 29 जुलाई से मार्ग खोलने के लिए एक पोकलैंड मशीन व जेसीबी मशीन के साथ मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा था. फिलहाल आज (1 अगस्त) मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details