देहरादूनः संभागीय कार्यालय की जिम्मेदारी संभालते ही आरटीओ शैलेश तिवारी (Dehradun RTO Shailesh Tiwari) ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को उन्होंने खुद शहर में सिटी बस से सफर (RTO Shailesh Tiwari rides a city bus) किया और शहर की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
हाल ही में देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी को देहरादून डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है. देहरादून डिवीजन हर मायने में आरटीओ के लिए एक बड़ी चुनौती होता है. इसकी एक वजह यह है कि देहरादून शहर उत्तराखंड राज्य का सबसे व्यस्ततम शहर है. दूसरी वजह यह है कि देहरादून शहर सत्ता का भी केंद्र है. लिहाजा देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना यहां तैनात होने वाले आरटीओ के लिए एक बड़ा टास्क होता है.
देहरादून RTO ने की सिटी बस की सवारी. दो दिवसीय अभियानः देहरादून आरटीओ के रूप में शैलेश तिवारी ने देहरादून शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर नकेल कसते हुए 12 दिवसीय बड़ा अभियान चलाया. असमें उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना था. वहीं, इसके अलावा जो लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर नकेल कसना भी इस अभियान का मकसद था.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास बोले- उत्तराखंड में बिना मान्यता वाले मदरसों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय अभियान में उन्होंने ओवर स्पीड वाहन, गाड़ी चलाते मोबाइल पर बात करना, गाड़ियों के मॉडिफिकेशन को लेकर इंफोर्समेंट की भी कार्रवाई की. इस दौरान दो दिवसीय ड्राइव में उन्होंने तकरीबन 683 चालान भी किए और उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय अभियान काफी सफल रहा.
RTO ने की सिटी बस की सवारी: देहरादून का चार्ज संभालने के बाद आरटीओ शैलेश तिवारी कार्रवाई कर रहे हैं. सिटी बस के अपने अनुभव को साझा करते हुए देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने देखा कि सिटी बस में महिलाओं के बैठने के लिए अलग से सुविधाएं नहीं हैं. इस पर उन्होंने फैसला लिया कि अब से सिटी बस में महिलाओं और बुजुर्गों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी. ताकि महिला और बुजुर्ग को सिटी बस में बैठने के लिए सीट मिल पाए.
ये भी पढ़ेंः हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के लिए कितनी तैयार है उत्तराखंड सरकार, विपक्ष कर रहा प्रहार
प्रमेंद्र डोबाल ने संभाला पदभारःचमोली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पदभार ग्रहण करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने जिले में अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए बताया कि नशे के तस्करों पर लगाम लगेगी और कहा कि जिले को अपराध मुक्त बनाने, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होगी
उन्होंने कहा कि नवनियुक्त एसपी ने बताया कि कार्यालय में आने वाले फरियादियों को न्याय संगत न्याय देना हमारा पहला कर्तव्य है. जनता से मधुर संबंध होंगे तो जनता भी एक दोस्त की तरह पुलिस से बात कर सकेगी. इसी को लेकर यहां जनता और पुलिस के बीच दूरी मिटाने का प्रयास किया जाएगा.
पुलिस का चेकिंग अभियानः काशीपुर के गिरीताल क्षेत्र में दो दिनों में लगातार एक के बाद एक हुई मोबाइल झपटमारी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. इसके बाद कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के नेतृत्व में गिरीताल क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां उन्होंने पटाखा छोड़ती 3 बुलेट बाइकों समेत 8 वाहन सीज किए और हजारों रुपए का जुर्माना वसूला है.