देहरादूनःराजधानी देहरादून में ऑटो चालकों द्वारा सवारियों से निर्धारित किराया से ज्यादा रुपए लेने की शिकायत के बाद आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी (Dehradun RTO Shailesh Tiwari) खुद ही निरीक्षण के लिए सड़कों पर उतर आए. इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने ऑटो रिक्शा बुक किया और ऑटो चालक द्वारा निर्धारित किराया से अधिक किराया लेने पर वाहन का चालान (Auto driver challan for charging more fare) किया. साथ ही अब चेकिंग टीम द्वारा रात में भी औचक निरीक्षण किया जाएगा.
देहरादून में सवारी बनकर RTO शैलेश ने की ऑटो से यात्रा, ज्यादा किराया वसूलने पर काटा चालान - RTO challaned the driver
देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी ने अधिक किराया वसूलने पर ऑटो चालक का चालान किया. आरटीओ ने खुद सवारी बनकर ऑटो की यात्रा की. अधिक किराया वसूलने पर ऑटो चालक का चालान कर दिया. इसके साथ ही टीम अब रात में भी निरीक्षण करेगी.
आरटीओ द्वारा रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी के लिए रिक्शा बुक किया गया. करीब 5 किलोमीटर के लिए ऑटो चालक ने आरटीओ से 150 रुपए किराए की मांग की. जबकि किराए की दरों के मुताबिक, किराया करीब 115 रुपए ही बनता है. इसके बाद आरटीओ द्वारा ऑटो चालक को निर्धारित किराया दिया गया. साथ ही अधिक किराया मांगने और वाहन में किराया सूची न लगे होने पर वाहन का चालान किया. वहीं दूसरे मामले में आरटीओ द्वारा किशनपुर से सिल्वर सिटी मॉल तक के लिए ऑटो रिक्शा बुक किया गया. ये दूरी 3 किलोमीटर थी. ऑटो चालक द्वारा आरटीओ से 150 रुपए मांगे गए. लेकिन इतनी दूरी का किराया 80 रुपए है. ऐसे में आरटीओ ने वाहन चालक का चालान किया गया.
ये भी पढ़ेंःएसपी ट्रैफिक ने स्कूली वाहनों को ठहराया जाम का जिम्मेदार, ट्रैफिक मैनेजर तैनात करने के निर्देश
आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि रात में आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा द्वारा अधिक किराया वसूली की शिकायतें मिल रही हैं. इसके चलते अब चेकिंग टीम द्वारा रात में भी औचक जांच की जाएगी. साथ ही बताया कि सभी वाहनों के लिए जुलाई 2022 से किराए में बढ़ोत्तरी की गई है. किराए की दरें पर्याप्त हैं. ऐसे में ओवर चार्जिंग करना किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.