देहरादून: आरटीओ विभाग में अब कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव (Dehradun RTO New Rule) किया गया है. अब अगर आप अगर कोई पुराना वाहन खरीदते समय वाहन की आरसी (Registration Certificate) अपने नाम करवा रहे हैं, तो आपको सेल लेटर और वाहन के चेसिस नंबर की छाप उतारनी होगी. साथ ही वाहन के स्वामी को भी परिवहन कार्यालय आकर विभाग में जमा वाहन से संबंधित दस्तावेज और सेल लेटर पर हस्ताक्षर का मिलान करना होगा. अगर यह प्रक्रिया नहीं होगी, तो वाहन ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.
वाहन बेचने में फर्जीवाड़ा रोकने को तरकीब: बता दें कि आरटीओ कार्यालय में एक हफ्ते में दो मामले ऐसे आए हैं, जिनमें दो पुराने वाहनों को फर्जीवाड़ा करके किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें एक मामला वकील की बुलेट के आरसी नंबर का है. इसे फर्जीवाड़ा करके दिल्ली से चुराई गई दूसरी बुलेट के नाम पर पंजीकृत कर दिया गया था. दूसरे मामले में एक व्यक्ति ने फर्जी हस्ताक्षर के जरिए किसी की स्कूटी अपने नाम कर ली थी. हालांकि इन दोनों मामलों में पीड़ितों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है और मामले की जांच चल रही है.