उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चेकिंग में अनुपस्थित मिले 80 कर्मचारी, CM ने देहरादून RTO दिनेश पठोई को किया सस्पेंड - सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया

इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. यात्रा में अव्यवस्था की खबरें रोज सुर्खियां बन रही हैं. देहरादून आरटीओ की लंबे समय से शिकायत आ रही थी. आज हकीकत परखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग के 80 कर्मचारी और अफसर गैर हाजिर पाए गए. इससे नाराज सीएम धामी ने तत्काल आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है.

dinesh patohi suspended
दिनेश पटोही सस्पेंड

By

Published : May 18, 2022, 10:37 AM IST

Updated : May 18, 2022, 11:47 AM IST

देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज जैसे ही देहरादून के आरटीओ ऑफिस (cm rto inspection) पहुंचे वहां का नजारा देखकर हक्के बक्के रह गए. राजधानी देहरादून के आरटीओ ऑफिस से 80 कर्मचारी और अफसर गायब थे. बुधवार सुबह अचानक देहरादून राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचकर सीएम ने औचक निरीक्षण (CM Pushkar Singh Dhami did surprise inspection of RTO) किया. इस दौरान पिछले लंबे समय से देहरादून आरटीओ की मिल रही शिकायतों पर और मौके का निरीक्षण करने पर दोषी पाए जाने के बाद आरटीओ दिनेश पठोई (RTO Dinesh Pathoi) को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!

चौंकाने वाली बात ये थी कि चारधाम यात्रा के पीक सीजन में आरटीओ के औचक निरीक्षण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी को आरटीओ के 80 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इससे मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया. उन्होंने मौके पर ही आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया. अनुपस्थित 80 कर्मचारियों और अफसरों का 1 महीने का वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं.

CM धामी ने देहरादून RTO का किया औचक निरीक्षण

जनता 9 बजे से मौजूद, अफसर 10.30 तक गायब: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह राजपुर रोड मौजूद आरटीओ कार्यालय पर छापा मारा. औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया कि आरटीओ कार्यालय पर आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी. लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आरटीओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे.
कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं. इस दौरान परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नहीं हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 18, 2022, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details