देहरादून: राजधानी में आरटीओ विभाग प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट के बिना गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती करने जा रहा है. इसके तहत आरटीओ विभाग अपने सॉफ्टवेयर से हर PUC (Pollution under control) सेंटर से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. इसके बाद अगर आप बिना प्रदूषण जांच के गाड़ी चलाते हैं तो आपका चालान काटा जा सकता है.
बता दें कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार आरटीओ विभाग ने एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से हर PUC (pollution under control) सेंटर को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. ऐसे में यदि भविष्य में आप अपना कोई काम करवाने के लिए आरटीओ विभाग आते हैं तो सॉफ्टवेयर की मदद से पता चल जाएगा कि आपके वाहन का प्रदूषण जांच नहीं हुआ है.