देहरादून: उत्तराखंड में सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस दौरान इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तराखंड के लिहाज से देहरादून जिले का सबसे बेहतर रिजल्ट रहा है. पहाड़ी जनपदों में पौड़ी जनपद के छात्र सबसे अधिक उत्तीर्ण होने में कामयाब हुए हैं. देहरादून रीजन का परीक्षा परिणाम 80.26% रहा है. देशभर के लिहाज से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में देहरादून रीजन फिसड्डी साबित हुआ है.
दरअसल, सीबीएसई ने देशभर को कुल 16 रीजन में बांटा है, जिसमें 12वीं के नतीजों में देहरादून रीजन 15वें नंबर पर है. इस मामले में त्रिवेंद्रम 99.91% के साथ 10वीं और 12वीं दोनों नजीतों में देश में नंबर वन रीजन साबित हुआ है. तो 12वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन के बाद आखिरी प्रयागराज का नंबर है, जहां 78.05% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, 10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन का 14वां स्थान है, जहां 90.61% स्टूडेंट पास हुए हैं.
12वीं के ऐसे रहे नतीजे:उत्तराखंड के लिहाज से देखें तो राज्य में पिछले साल के मुकाबले 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 5.38% कम रही. उधर इस साल परिणामों में 90.68% छात्राओं ने सफलता पाई है. उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 84.67 रहा है. इस तरह छात्राएं कुल छात्रों के मुकाबले करीब 6% ज्यादा पास हुई हैं.
ये भी पढ़ें:CBSE board 10th result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित, 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण, लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन इसके अलावा प्रदेश के 13 जिलों की बात करें, तो इन 13 दिनों में सबसे ज्यादा उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या देहरादून में है. देहरादून का कुल रिजल्ट 84.94 प्रतिशत रहा है. दूसरे नंबर पर नैनीताल है, जहां 80.8 4% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सबसे खराब रिजल्ट उत्तरकाशी जिले का रहा है, जहां से 71.32 प्रतिशत और बागेश्वर में 71.43 रिजल्ट रहा है.
ये भी पढ़ें:CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट
10वीं के ऐसे रहे नतीजे:अल्मोड़ा जिले में सीबीएसई का 10 वीं का रिजल्ट 85.16 प्रतिशत रहा. जिसमें 88.53 प्रतिशत लड़कियां पास हुई, जबकी लड़कों का पास आउट प्रतिशत 83.12 रहा.बागेश्वर जिले में सीबीएसई का 10 वीं का रिजल्ट 85.16 प्रतिशत रहा. जिसमें 72.01 प्रतिशत लड़कियां पास हुई, जबकी लड़कों का पास आउट प्रतिशत 76.19 रहा.चमोली जिले में सीबीएसई का 10 वीं का रिजल्ट 74.38 प्रतिशत रहा. जिसमें 85.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई, जबकी लड़कों का पास आउट प्रतिशत 80.42 रहा.चंपावत जिले में सीबीएसई का 10 वीं का रिजल्ट 82.43 प्रतिशत रहा. जिसमें 82.64 प्रतिशत लड़कियां पास हुई, जबकी लड़कों का पास आउट प्रतिशत 91.01रहा.
देहरादून जिले में सीबीएसई का 10 वीं का रिजल्ट 86.59 प्रतिशत रहा. जिसमें 95.17 प्रतिशत लड़कियां पास हुई, जबकी लड़कों का पास आउट प्रतिशत 91.92रहा.हरिद्वार जिले में सीबीएसई का 10 वीं का रिजल्ट 93.33 प्रतिशत रहा. जिसमें 92.57 प्रतिशत लड़कियां पास हुई, जबकी लड़कों का पास आउट प्रतिशत 90. 47रहा.नैनीताल जिले में सीबीएसई का 10 वीं का रिजल्ट 91.36 प्रतिशत रहा. जिसमें 94.29 प्रतिशत लड़कियां पास हुई, जबकी लड़कों का पास आउट प्रतिशत 92. 52रहा.पौड़ी जिले में सीबीएसई का 10 वीं का रिजल्ट 93.27 प्रतिशत रहा. जिसमें 89.79 प्रतिशत लड़कियां पास हुई, जबकी लड़कों का पास आउट प्रतिशत 89.16 रहा.