देहरादून:स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्मार्ट सिटीज इंडिया अवॉर्ड्स 2022 की सेफ सिटी श्रेणी के अंतर्गत में अवॉर्ड जीता है. आज प्रगति मैदान दिल्ली में ITPO (Indian trade promotion organization) द्वारा आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में सूचना मंत्री बिहार राज्य जिबेश कुमार, संयुक्त सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार अंजू भल्ला द्वारा यह पुरस्कार जिलाधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि. डाॅ. आर राजेश कुमार को प्रदान किया गया.
सेफ सिटी श्रेणी में देहरादून स्मार्ट सिटी के दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नामांकन किया गया था. जिसके अन्तर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे अलग-अलग कार्यो का एक प्रपोजल सबमिट किया गया था. जिनमें शहर को सुरक्षित शहर बनाने के लिए दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत देहरादून शहर में लगभग 536 अलग अलग स्थानों पर कैमेरे स्थापित किये गए हैं. जिसके माध्यम से अब तक कुल 41567 चालान किये जा चुके हैं.
पढे़ं-पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 तक चलेगा, रचा जाएगा एक नया इतिहास