देहरादूनः राजधानी देहरादून के डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स (Rajiv Gandhi Complex) की हालत दिन प्रति दिन खस्ता होती जा रही है. रखरखाव ना होने के कारण कॉम्प्लेक्स अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. आलम यह है कि इस बहुउद्देशीय कॉम्प्लेक्स में जिला खाद्य आपूर्ति, तहसील, नगर विकास प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय संचालित हो रहे हैं. इसके साथ ही विभिन्न दुकानें संचालित हो रही हैं. लेकिन इसके बावजूद यहां व्यवस्थाएं देखने को मिल रही है.
लोगों की मानें तो कॉम्प्लेक्स के बाहर अस्त-व्यस्त पार्किंग, चारों तरफ गंदगी के ढेर, कॉम्प्लेक्स के चारों तरफ पान और गुटके पीक ने कॉम्प्लेक्स पर ग्रहण लगा दिया है. कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर कूड़ा भरा पड़ा है, जिस कारण वहां से तेज दुर्गंध आती है. इससे वातावरण भी खराब हो रहा है. रात होते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है.
यहां तक स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा को पहनाई गई फूलों की माला भी सड़ चुकी है, लेकिन उस माला को उतारने वाला कोई नहीं है. इस राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स की बदहाली से दुकानदार भी खासे परेशान हैं और सरकार से यहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील बांगा का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार देहरादून मेयर को ज्ञापन भी सौंपा है. बावजूद यहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: 6 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा, भू-माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहा प्रशासन!