उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 घंट के भीतर पुलिस ने अपहृत नाबालिग को किया बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार - देहरादून रायपुर पुलिस

16 घंटे पहले हुए नाबालिग किडनैप मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने अपहृत नाबालिग को किया बरामद
पुलिस ने अपहृत नाबालिग को किया बरामद

By

Published : Feb 24, 2021, 9:28 PM IST

देहरादून: थाना रायपुर पुलिस ने अपहरण किए गए नाबालिग को 16 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सूरज, जागेश्वर और महेश ने उनके नाबालिग बेटे को बिना बताये कहीं ले गए हैं.

आरोपियों ने कुछ दिन पहले पीड़ित से झगड़ा भी किया था. तीनों ने 10-12 दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए नाबालिग का किडनैप कर लिया है. पीड़ित की तहरीर के आधार सूरज, जागेश्वर और महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई.

ये भी पढ़ें:जेल में पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति का मामला, HC ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि किडनैप किए गए नाबालिग को सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी. टीम द्वारा नाबालिग को 16 घंटों के अंदर आरोपी सूरज, जागेश्वर और महेश के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया है. मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरातस में जिला कारागार देहरादून भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details