उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली एयरपोर्ट से NRI गिरफ्तार, पत्नी को प्रताड़ित करने का है आरोप - Police arrested Jatinder NRI

पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक एनआरआई को गिरफ्तार किया है. पत्नी की प्रताड़ना के आरोप में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

dehradun
थाना रायपुर

By

Published : Oct 14, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 1:38 PM IST

देहरादून:थाना रायपुर पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक एनआरआई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से विदेश में कारोबार कर रहा था और वहां की नागरिकता भी ले ली थी. पत्नी की प्रताड़ना के आरोप में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से देहरादून लाकर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

रणजीत कौर निवासी रायपुर की शादी चंडीगढ़ सेक्टर 40 निवासी जतिंदर के साथ 2014 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही जतिंदर और उसके परिवार वालों ने रणजीत कौर को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी दौरान रणजीत कौर के मायके वालों से 10 लाख रुपए की मांग की गई. इस पर शाहपुर थाने में जतिंदर और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद जतिंदर की तलाश में जुट गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा. इसी दौरान जतिंदर लंदन चला गया. पुलिस लगातार जतिंदर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास रहीं. कई बार वह पुलिस को चकमा देता रहा.

पढ़ें-CRPF जवान शीतल सिंह की हार्ट अटैक से मौत, नम आंखों से दी गई मुखाग्नि

साल 2015 में आरोपी को न्यायालय ने फरार घोषित कर दिया. साथ ही अगस्त 2020 में उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी लंदन में अपने एक रिश्तेदार के साथ बिजनेस करता है और कुछ साल पहले ही उसने वहां की नागरिकता भी हासिल कर ली है. थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जतिंदर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली पर आने वाला है. इसके बाद देहरादून पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Oct 14, 2021, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details