देहरादूनःआखिरकार 4 साल बाद रेलवे स्टेशन के बाहर बने टैक्सी स्टैंड का विवाद खत्म हो गया है. टैक्सी यूनियन ने रेलवे का करीब 6 लाख रुपये का किराया भुगतान कर दिया है. साथ ही टैक्सी यूनियन यार्ड में रीमॉडलिंग काम के बाद प्रति महीने किराया का भुगतान करने के लिए भी तैयार हो गया है.
बता दें कि, टैक्सी यूनियन ने बीते 4 साल से देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर के बने टैक्सी स्टैंड का किराया भुगतान नहीं किया था. जिसे लेकर रेलवे प्रशासन इस टैक्सी स्टैंड को हटाने की कार्रवाई करने की तैयारी में था. जिसके चलते कई बार रेलवे प्रशासन और टैक्सी यूनियन के बीच विवाद भी हुआ था. मामले पर बीते 12 अक्टूबर को डीआरएम ने टैक्सी यूनियन को 15 दिन के भीतर किराये भुगतान करने के निर्देश दिए थे. साथ ही भुगतान नहीं होने पर टैक्सी स्टैंड हटाने को कहा था.