उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटरी पर लौटी 'लाइफलाइन', अनलॉक के बाद बढ़ी रेलवे की कमाई - Dehradun railway station News

अनलॉक में बढ़ते राजस्व से रेलवे प्रशासन राहत की सांस ले रहा है. वहीं, त्योहारों के मद्देनजर कुछ और गाड़ियां चलाने की अनुमति मिल सकती है

Dehradun railway station
लॉकडाउन के बाद रेलवे का बढ़ रहा राजस्व

By

Published : Nov 6, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 9:11 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन की वजह से रेलवे को बहुत अधिक राजस्व का नुकसान हुआ था. लेकिन अनलॉक में दोबारा रेलवे धीरे-धीरे मुनाफे की तरफ बढ़ रही है. वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन से 5 ट्रेनें जिसमें नंदा देवी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है. ऐसे में देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली 5 ट्रेनों से आने वाला राजस्व भी बढ़ता जा रहा है.

रेलवे को हो रहा फायदा.

मई महीने से अक्टूबर महीने के आंकड़े की बात की जाए तो हर महीने राजस्व बढ़ रहा है. वहीं, बढ़ते राजस्व से रेलवे प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है. रेलवे प्रशासन की मानें तो मुरादाबाद मंडल से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाती है तो रेलवे राजस्व में अधिक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

पटरी पर लौटी 'लाइफलाइन'.

ये भी पढ़ें:बीजेपी के 'चैंपियन' पर ABVP कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज करने का आरोप, ऑडियो वायरल

देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक संजय अमन ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन होने के कारण ट्रेन बंद थी. एक मई से देहरादून रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन जनशताब्दी का संचालन किया गया था. उस समय तो इतना राजस्व नहीं आ रहा था.

लेकिन धीरे-धीरे राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है. वर्तमान में हमारी जितनी गाड़ियां चल रही हैं, सबमें बुकिंग पूरी तरह से फुल है और ट्रेनों में वेटिंग भी चल रही है. साथ ही त्योहारों के सीजन को देखते हुए मुरादाबाद मंडल से कुछ गाड़ियां बढ़ाए जाने की अनुमति मिल सकती है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details