उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! 10 नवंबर से 7 फरवरी तक बंद रहेगा दून रेलवे स्टेशन, ये रहेगा शेड्यूल

रेल में सफर करने वाले यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. अब तीन महीने 10 नवंबर से 7 फरवरी 2020 तक दून रेलवे स्टेशन तीन महीने के लिए बंद रहेगा. देहरादून स्टेशन और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए 90 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक का एलान किया गया है.

देहरादून रेलवे स्टेशन.

By

Published : Oct 19, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 2:02 PM IST

देहरादून: रेल में सफर करने वाले यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, देहरादून स्टेशन के विस्तार और रीमॉडलिंग कार्य के लिए पिछले कई समय से मेगा ट्रैफिक ब्लॉक के लिए ठेकेदार द्वारा रेलवे बोर्ड को पत्राचार किया गया था. दीपावली समेत अन्य त्योहारों का सीजन होने के चलते रेलवे बोर्ड में ट्रैफिक ब्लॉक देने का फैसला नहीं हो पाया था. लेकिन रेलवे ने अब दीपावली के बाद अनुमति दे दी है. वहीं, अनुमति मिलने के बाद अब तीन महीने 10 नवंबर से 7 फरवरी 2020 तक दून रेलवे स्टेशन बंद रहेगा.

10 नवंबर से 7 फरवरी तक बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन.

गौर हो कि रेलवे प्रबंधन ने देहरादून स्टेशन और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए 90 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक का एलान किया है. 10 नवंबर से 7 फरवरी तक देहरादून से चलने वाली ट्रेनें पूरी तरह से बन्द रहेगी. इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं आ सकेगी. वहीं, हरिद्वार से देहरादून की बीच की सारी पटरियों को बदला जाएगा. साथ ही देहरादून में प्लेटफार्म की लंबाई को भी इस दौरान बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें-पंचायत चुनाव: नामांकन में फर्जी प्रमाण-पत्र लगाने का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, नोटिस जारी

अभी तक 12 कोच के ट्रेन ही हरिद्वार आती थी, लेकिन प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ने के बाद 18 कोच के ट्रेनों का संचालन देहरादून से किया जा सकेगा. इसके अलावा रेल पटरियों को मिलाकर ट्रैक बदलने की नई तकनीक लगाई जाएगी. साथ ही देहरादून रेलवे स्टेशन पर चार की जगह अब पांच प्लेटफार्म बनाए जाएंगे.

ये रहेगा शेड्यूल

  • हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 8 नवंबर से 5 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • कोटा-देहरादून 9 नवंबर से 6 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • उपासना एक्सप्रेस 12 नवंबर से 4 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • नई दिल्ली-देहरादून 10 नवंबर से 7 फरवरी तक हरिद्वार स्टेशन से मिलेगी.
  • गोरखपुर-देहरादून 13 नवंबर से 5 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी.
  • मुजफ्फरपुर-देहरादून 11 नवंबर से 6 फरवरी तक नजीबाबाद स्टेशन से मिलेगी.
  • मदुरई-देहरादून एक्सप्रेस 6 नवंबर से 2 फरवरी तक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मिलेगी.
  • अहमदाबाद-देहरादून 9 नवंबर से 7 फरवरी तक पुरानी दिल्ली स्टेशन से मिलेगी.
  • वारणसी-देहरादून 9 नवंबर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • काठगोदाम-देहरादून 9 नवंबर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • अमृतसर-देहरादून 10 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • देहरादून-काठगोदाम नैनी दून 10 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • कोच्चीवली-देहरादून 8 नवंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • ओखा-देहरादून 15 नवंबर से 31 जानवरी तक रद्द रहेगी.
  • उज्जैन-देहरादून 7 नवंबर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • नई दिल्ली-देहरादून 10 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • बांदा-देहरादून 8 नवंबर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • सहारनपुर-देहरादून 11 नवंबर से 8 फरवरी तक रद्द रहेगी.

रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन को मॉडल बनाने का काम करने के लिए रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों का मेगा ब्लॉक स्वीकार कर लिया है. 10 नवंबर से 7 फरवरी 2020 तक देहरादून से हरिद्वार के बीच ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा देहरादून आने जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details