उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द हाईटेक होगा दून रेलवे स्टेशन, पूरी हुई सभी औपचारिकताएं

दून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की तैयारियां तेज हो गई हैं. रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का यह पूरा प्रोजेक्ट 400 करोड़ का है. इस माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

जल्द हाईटेक होगा दून रेलवे स्टेशन.

By

Published : Aug 23, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 3:06 PM IST

देहरादून: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब दून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है. गुरुवार को रेलवे विकास निगम और एमडीडीए के बीच हुई बैठक में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नवंबर माह से रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य शुरू करने पर सहमति बन गई है. हालांकि दून रेलवे स्टेशन हेरिटेज स्टेशन की श्रेणी में आता है, इसलिए इसका बाहरी स्वरूप बदला नहीं जाएगा.

जल्द हाईटेक होगा दून रेलवे स्टेशन.

गौर हो कि दून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की तैयारियां तेज हो गई हैं. दून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के प्रस्ताव के तहत रेलवे स्टेशन में पार्किंग से लेकर अत्याधुनिक होटल, फूड कोर्ट डॉरमेट्री, हाइटेक टिकट काउंटर, सर्विस अपार्टमेंट तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होने वाली बसों के लिए एक आधुनिक पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा.

पढ़ें-नशेड़ियों का अड्डा बना दीनदयाल उपाध्याय पार्क, परिसर में लगा गंदगी का अंबार

बता दें कि दून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का यह पूरा प्रोजेक्ट 400 करोड़ का है. इस माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में नवंबर माह के आखिरी सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू कर अलगे डेढ़ से दो सालों में कायाकल्प का कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Aug 23, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details