देहरादून: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब दून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है. गुरुवार को रेलवे विकास निगम और एमडीडीए के बीच हुई बैठक में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नवंबर माह से रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य शुरू करने पर सहमति बन गई है. हालांकि दून रेलवे स्टेशन हेरिटेज स्टेशन की श्रेणी में आता है, इसलिए इसका बाहरी स्वरूप बदला नहीं जाएगा.
गौर हो कि दून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की तैयारियां तेज हो गई हैं. दून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के प्रस्ताव के तहत रेलवे स्टेशन में पार्किंग से लेकर अत्याधुनिक होटल, फूड कोर्ट डॉरमेट्री, हाइटेक टिकट काउंटर, सर्विस अपार्टमेंट तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होने वाली बसों के लिए एक आधुनिक पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा.