उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा देहरादून का रेलवे स्टेशन - मुरदाबाद रेलवे स्टेशन होगा आलीशान

एमडीडीए और केंद्र सरकार की संस्था आरएलडीए के बीच हुए करार के बाद अब अगले 25 सालों के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन उत्तराखंड सरकार के अधीन होगा. इसके लिए उत्तराखंड सरकार रेलवे को करीब साढ़े सात सौ करोड़ रुपए देगी.

dehradun
रेलवे स्टेशन होगा आलीशान

By

Published : Jan 8, 2020, 7:57 PM IST

देहरादून:एमडीडीए और केंद्र सरकार की संस्था आरएलडीए के बीच हुए दून रेलवे स्टेशन को लेकर करार हुआ है. जिसके तहत 25 सालों तक ट्रेनों का संचालन रेलवे के अधीन ही रहेगा लेकिन, रेलवे स्टेशन की अन्य सभी गतिविधियां एमडीडीए संचालित करेगा.

पढ़ें-मुनिकीरेती में लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा, नीचे लगाई जाएंगी खास आकृतियां

बता दें कि रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के बीच देहरादून रेलवे स्टेशन को लेकर करार हुआ है. इस बारे में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस करार के तहत 25 सालों तक ट्रेनों का संचालन रेलवे के ही पास रहेगा. इसके तहत रेलवे स्टेशन और आसपास की साढ़े चार एकड़ जमीन भी प्राधिकरण के पास ही रहेगी, ऐसे में स्टेशन के सौंदर्यीकरण के अलावा पार्किंग और अन्य गतिविधियों पर भी प्राधिकरण ही नजर रखेगा.

गौरतलब है कि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए मुरादाबाद रेल मंडल में यह अपने तरह का पहला प्रयोग है. इसके तहत निकट भविष्य में एमडीडीए द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में आलीशान वेटिंग हॉल, फूड कोर्ट, पार्किंग और मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स तैयार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details