उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन आज से 90 दिनों के लिए बंद, यहां से चलेंगी ट्रेनें - देहरादून स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही बंद

देहरादून स्टेशन की रिमॉडलिंग के चलते देहरादून स्टेशन 3 महीनों के लिए बंद रहेगा. ऐसे में यहां से चलने वाली ट्रेनों का संचालन अन्य स्थानों से होगा.

आज से देहरादून स्टेशन से 3 महीनों के लिए ट्रेनों की आवाजाही बंद.

By

Published : Nov 10, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 2:38 PM IST

देहरादूनः दून रेलवे स्टेशन से आज से तीन महीने के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा. स्टेशन के यार्ड री मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है. रेलवे कई दिन पूर्व इसकी घोषणा कर चुका है. यहां से चलने वाली ट्रेनों का संचालन अन्य स्थानों से होगा. देहरादून स्टेशन की रिमॉडलिंग के लिए रेलवे ने हरिद्वार से देहरादून तक 90 दिन का ब्लॉक लिया है. ब्लॉक दस नवंबर से शुरू होकर सात फरवरी तक जारी रहेगा. इस बीच हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा.

इस दौरान हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस और हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस हरिद्वार और गोरखपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस नजीबाबाद से टर्मिनेट होंगी, जबकि वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस सात फरवरी तक रद्द रहेगी. देहरादून स्टेशन के लिए ट्रेनें बंद होने के बाद सैलानियों के पास रोडवेज का ही सहारा रहेगा.

  • जानकारी के अनुशार देहरादून से कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-देहरादून के मध्य संचालित शताब्दी एक्सप्रेस 23 दिसंबर 2019 तक हर्रावाला स्टेशन तक आएगी और वहां से ही अपने गंतव्य के लिए वापस रवाना हो जाएगी.
  • 24 दिसंबर से छह फरवरी 2020 तक दोनों ट्रेनें हरिद्वार से संचालित होंगी. नंदा देवी एक्सप्रेस का हर्रावाला स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय सुबह पांच बजकर आठ मिनट और वहां से वापसी का समय रात 11 बजकर चार मिनट होगा.
  • इसी तरह, शताब्दी एक्सप्रेस का हर्रावाला स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12 बजकर 33 मिनट और वहां से वापसी का समय शाम पांच बजकर 11 मिनट रहेगा. इसी तरह हावड़ा एक्सप्रेस, उपासना और नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन हरिद्वार स्टेशन से होगा.
  • जबकि राप्ती गंगा एक्सप्रेस का नजीबाबाद, लिंक एक्सप्रेस अलीगढ़ और मदुरै एक्सप्रेस का संचालन सहारनपुर से होगा. बाकी ट्रेनों का संचालन इस अवधि में पूरी तरह से बंद रहेगा.

यह भी पढ़ेंः वन विभाग में संविदाकर्मियों की होगी नियुक्ति, स्थानीय युवाओं को मिलेगी तरजीह

रेलवे ने हर्रावाला ड्यूटी पर जाने वाले गार्ड और टीटीई के लिए देहरादून से हर्रावाला आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की है. एडिशनल स्टेशन सुप्रीटेंडेंट सीताराम सोनकर ने बताया कि मुख्यालय के आदेशों के मुताबिक, ड्यूटी आदि काम किए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 10, 2019, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details