देहरादूनःआगामी एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में देश की आर्थिकी में गिरावट के बीच सभी लोगों को इस केंद्रीय बजट से कई उम्मीदें हैं. वहीं, बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून की जनता की राय जानी. इस दौरान युवाओं को इस आम बजट से रोजगार सृजन के नए अवसरों की घोषणा की उम्मीदें हैं तो वहीं, गृहिणियों और वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ती महंगाई से राहत की उम्मीदें हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजधानी के आम नागरिकों ने खुलकर आम बजट को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान युवाओं ने कहा कि आम बजट में उद्योगों को बढ़ावा देकर उनके लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने पर जोर दिया जाना चाहिए. जबकि, कई युवाओं ने देश की गिरती आर्थिकी पर चिंता जताई. साथ ही देश की आर्थिकी में सुधार लाने के लिए सरकार से कुछ बेहतर विकल्प तलाशने की उम्मीद की.