देहरादून: देहरादून में नशे के मकड़जाल को ध्वस्त करने के पुलिस ने ऑपरेशन सत्य चलाया है. अब इस ऑपरेशन को सफल बनाने की दिशा में देहरादून पुलिस जल्द मोबाइल शिकायत एप को लॉन्च करने जा रही है. इस मोबाइल एप के जरिए कोई भी व्यक्ति ड्रग्स से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत और सुझाव दर्ज करा सकता है. इस एप पर नशे के खिलाफ सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखने की व्यवस्था भी है.
ऐसे में अब देहरादून में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए कोई भी व्यक्ति घर बैठकर मोबाइल एप के जरिए पुलिस सीधा संवाद कर किसी शिकायत और सूचना दर्ज करा सकता है, ताकि समय रहते नशा तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके. ऑपरेशन सत्य को सफल बनाने के लिए इस मोबाइल एप में आम लोग सूचनाएं या शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इस एप में क्या और कैसे करत सकते हैं शिकायत
- किसी भी कॉलोनी या आसपास क्षेत्र में नशेड़ी और उनके इकट्ठा होने का स्थान और समय की जानकारी.
- बच्चों को बिगाड़ने वाली गलत संगत के संबंध में जानकारी
- केमिस्ट शॉप जो नशे की गोली, इंजेक्शन या अन्य नशे से संबंधित सामग्री बेचते या खरीदते हैं.
- ड्रग्स डीलर या नशा तस्करों के संबंध में सप्लाई या उससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी एप में दे सकते हैं.
- नशे के खिलाफ किसी भी जगह में बिक्री या उससे जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत ऑपरेशन सत्य के मोबाइल एप में दर्ज कराई जा सकती है.