उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के बीच संभालनी होगी VVIP ड्यूटी की कमान, ऐसी ही VIP ड्यूटी के बीच हुई थी सबसे बड़ी डकैती - 20 करोड़ की डकैती

Uttarakhand Investors Summit 2023,dehradun robbery उत्तराखंड के इतिहास में सबसे बड़ी डकैती का कलंक एक ऐसे दिन पर दर्ज है, जब देहरादून पुलिस ने VVIP ड्यूटी के बीच चप्पे-चप्पे पर पुलिस के होने का दावा किया था. ऐसे में अब देहरादून पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती वीवीआईपी ड्यूटी के बीच सुरक्षा के तमाम इंतजामों को करना होगा, ताकि फिर पुलिस की वर्दी को दागदार करने वाली कोई घटना ना हो सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 10:37 PM IST

देहरादून पुलिस की अग्निपरीक्षा.

देहरादून:उत्तराखंडइन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर जिस स्तर की तैयारी चल रही हैं. शायद ही पिछले कई दशकों में कभी सरकार और नौकरशाह इतनी बड़ी तैयारी में जुटे होंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित समेत तमाम बड़े बिजनेसमैन शामिल होंगे. जिससे सरकार, शासन और पुलिस विभाग के कंधों पर इस आयोजन को सफल बनाना बड़ा दायित्व है. जिसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है. पुलिस को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की सीमा तक चाक चौबंद बंदोबस्त करने हैं.

राज्य स्थापना पर VVIP ड्यूटी बनी थी डकैतों की मददगार:उत्तराखंडइन्वेस्टर्स समिट 2023 में मेहमानों के स्वागत के बीच जनता की सुरक्षा चिंता का विषय है, क्योंकि 9 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस) पर देहरादून पुलिस VVIP ड्यूटी में व्यस्त थी, तभी पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से 100 मीटर दूरी पर स्थित ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया था. हैरत की बात ये है कि डकैती के मामले को अभी तक सुलझाया नहीं गया है.

इन्वेस्टर्स समिट के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की लगी ड्यूटी:इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए पुलिसकर्मियों की जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में होने वाले कार्यक्रम स्थल तक ड्यूटी लगाई गई है. इस पूरे मार्ग पर पुलिसकर्मी दो दिनों तक तैनात रहेंगे. ऐसे में बाकी शहरों में भी पुलिस को निगाहें रखनी होगी, ताकि होग अप्रिय घटना ना हो सके.

ये भी पढ़े:इन्वेस्टर्स समिट से पहले धरातल पर उतरेंगे 25000 करोड़ के निवेश, CM के सचिव ने दिए संकेत

डकैती प्रकरण में अब तक क्या हुआ: राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर से अब तक डकैती की घटना को करीब एक महीना होने जा रहा है. इस दौरान देहरादून पुलिस और एसपी अजय सिंह पर सबसे ज्यादा दबाव दिखाई दिया. यही कारण है कि पुलिस की कई टीमें गठित की गई और एसएसपी खुद बिहार तक जा पहुंचे. डकैती की घटना के बाद कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई. साथ ही दावा किया गया कि डकैती में मौके पर शामिल एक बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसकी रिमाइंड भी ली गई है, लेकिन हैरत की बात ये है कि पिछले एक महीने में पुलिस करीब 20 करोड़ की डकैती में कोई रिकवरी नहीं कर सकी.

ये भी पढ़े:ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी, आज होगी ड्राई रन रिहर्सल, सीएम धामी ने निवेश पर दिया जोर

Last Updated : Dec 7, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details