देहरादून:उत्तराखंडइन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर जिस स्तर की तैयारी चल रही हैं. शायद ही पिछले कई दशकों में कभी सरकार और नौकरशाह इतनी बड़ी तैयारी में जुटे होंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित समेत तमाम बड़े बिजनेसमैन शामिल होंगे. जिससे सरकार, शासन और पुलिस विभाग के कंधों पर इस आयोजन को सफल बनाना बड़ा दायित्व है. जिसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है. पुलिस को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की सीमा तक चाक चौबंद बंदोबस्त करने हैं.
राज्य स्थापना पर VVIP ड्यूटी बनी थी डकैतों की मददगार:उत्तराखंडइन्वेस्टर्स समिट 2023 में मेहमानों के स्वागत के बीच जनता की सुरक्षा चिंता का विषय है, क्योंकि 9 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस) पर देहरादून पुलिस VVIP ड्यूटी में व्यस्त थी, तभी पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से 100 मीटर दूरी पर स्थित ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया था. हैरत की बात ये है कि डकैती के मामले को अभी तक सुलझाया नहीं गया है.
इन्वेस्टर्स समिट के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की लगी ड्यूटी:इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए पुलिसकर्मियों की जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में होने वाले कार्यक्रम स्थल तक ड्यूटी लगाई गई है. इस पूरे मार्ग पर पुलिसकर्मी दो दिनों तक तैनात रहेंगे. ऐसे में बाकी शहरों में भी पुलिस को निगाहें रखनी होगी, ताकि होग अप्रिय घटना ना हो सके.