उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नियमों का उल्लंघन करने पर दून पुलिस सख्त, एक दिन में वसूला 2.50 लाख से ज्यादा का जुर्माना - एक्शन में दिखी देहरादून पुलिस

देहरादून पुलिस ने आज जनपद में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले हजारों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना वसूला. एसएसपी के निर्देश जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस सख्त
पुलिस सख्त

By

Published : Apr 22, 2021, 10:37 PM IST

देहरादून:कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी सक्रिय हो गई है. जिसके तहत राजधानी में बिना मास्क पहने घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके तहत 1704 लोगों के चालान किए गए. जिससे कुल 2,55,400 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

देहरादून पुलिस ने आज जनपद में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले हजारों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना वसूला. एसएसपी के निर्देश जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मंडी सचिव ने मोर्चा संभाला, गाड़ियों के प्रवेश लिए लागू किया ऑड ईवन फॉर्मूला

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस द्वारा बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ करवाई की जा रही है. जिसके तहत आज देहरादून जनपद में कुल 1704 चालान किये गए और कुल 2,55,400 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details