उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने मास्क न पहनने वाले के खिलाफ की कार्रवाई, वसूला जुर्माना - मास्क

देहरादून के अलग-अलग थानों के अंतर्गत 402 लोगों के खिलाफ चालान किया गया. साथ ही जुर्माना भी वसूला गया.

dehradun police
देहरादून पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jul 4, 2020, 9:52 PM IST

देहरादून: अनलॉक-2 के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस अभियान चला रही है. जिसके तहत थाना डालनवाला क्षेत्र में मास्क न पहनने वाले 96 लोगों का चालान किया गया. इधर थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत अभियान चलाकर कुल 205 व्यक्तियों का चालान किया गया. साथ ही कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 101 व्यक्तियों का चालान किया गया. सभी से जुर्माना भी वसूला गया.

डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया है, जो बिना मास्क का प्रयोग किए क्षेत्र में घूम रहे हैं. आदेश का पालन करते हुए कोतवाली डालनवाला के अंतर्गत पुलिस की टीम गठित की गई. अलग-अलग चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मास्क ना लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें 96 लोगों का चालान करके नौ हजार छह सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया.

पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस ने अन्य राज्यों से लिया सबक, बदला धरपकड़ और दबिश का तरीका

इसके अलावा मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों को डालनवाला पुलिस द्वारा फ्री मास्क भी वितरित किए गए. थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत ने 205 लोगों का चालान किया गया. जिनसे 20,500 रुपए का चालान वसूला गया. थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 101 लोगों के चालान किये गए. जिससे 10,100 रुपए का चालान वसूला गया.

वहीं, देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर गए व्यक्ति का 100 रुपए और उसके बाद 200 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. उसके बाद उल्लंघन करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जायेगा. सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details