देहरादून: अनलॉक-2 के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस अभियान चला रही है. जिसके तहत थाना डालनवाला क्षेत्र में मास्क न पहनने वाले 96 लोगों का चालान किया गया. इधर थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत अभियान चलाकर कुल 205 व्यक्तियों का चालान किया गया. साथ ही कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 101 व्यक्तियों का चालान किया गया. सभी से जुर्माना भी वसूला गया.
डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया है, जो बिना मास्क का प्रयोग किए क्षेत्र में घूम रहे हैं. आदेश का पालन करते हुए कोतवाली डालनवाला के अंतर्गत पुलिस की टीम गठित की गई. अलग-अलग चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मास्क ना लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें 96 लोगों का चालान करके नौ हजार छह सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया.