उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम की बिना नंबर वाली गाड़ियों पर कसेगा शिकंजा, जल्द होगी पुलिस कार्रवाई - देहरादून में ट्रैफिक नियम

बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही नगर निगम की गाड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. साथ ही एसएसपी ने निगम के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द कार्रवाई की बात कही है.

बिना नंबर वाली गाड़ियों पर पुलिस प्रशासन सख्त.

By

Published : Nov 13, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:18 PM IST

देहरादून: दून नगर निगम की 100 से अधिक ऐसी गाड़ियां है जो बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही है. ऐसे में सड़क हादसा होने पर कई बार बिना नंबर की गाड़ियां पुलिस कार्रवाई के दौरान बड़ी चुनौती बन जाती है. ऐसे में पुलिस विभाग ने नगर निगम द्वारा संचालित बिना नम्बर प्लेट के छोटे-बड़े वाहनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू करने की बात कही है.

गौरतलब है कि पिछले 8 महीनों से देहरादून नगर निगम ने अपने नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, जिसके चलते कूड़ा उठान और अन्य कार्यों में लगी छोटी-बड़ी गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं. वहीं, इस पूरे मामले में देहरादून संभागीय परिवहन विभाग (RTO) भी कार्रवाई से बचता नजर आ रहा है.

बिना नंबर वाली गाड़ियों पर पुलिस प्रशासन सख्त.

ये भी पढ़ें:वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाया गया अभियान पड़ा धीमा, SP ने जताई नाराजगी

वहीं, इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि सड़कों पर बिना नंबर की दौड़ने वाली गाड़ियों से होने वाले हादसे के वक्त वाहन को ट्रेस कर पुलिस कार्रवाई में बड़ी चुनौती सामने आती है. ऐसे में लगातार नगर निगम की वाहनों के बारे में मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस नगर निगम से रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर के वाहनों के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर कार्रवाई को जल्द ही सुनिश्चित करेगी. इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट कानून सभी तरह के लोगों के लिए हर हाल में मान्य है. ऐसे में नगर निगम को अपने वाहनों का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.

वहीं, इस संबंध में देहरादून आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि नगर निगम में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नम्बर से चलने वाले वाहनों का मामला उनके संज्ञान में पहले से है. उनके द्वारा इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है, जल्द ही इस मामले पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details