उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: भूमाफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी

देहरादून पुलिस अब भूमाफिया पर लगाम कसने जा रही है. भूमाफिया के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Dehradun land mafia
देहरादून न्यूज

By

Published : Sep 22, 2020, 7:42 PM IST

देहरादून: लंबे समय से भूमाफिया के खिलाफ आ रही शिकायतों पर पुलिस अब कार्रवाई कर रही है. देहरादून में चल रहे भूमाफिया के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस 11 लोगों के खिलाफ जांच कर रही थी. पुलिस ने जांच के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी मुकदमों में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जिन पर मसूरी, पटेल नगर और डोईवाला में तीन मुकदमे दर्ज किये हैं.

भूमाफियाओं पर शिकंजा कस रही दून पुलिस,

बता दें, देहरादून से अक्सर इन भूमाफिया का बोलबाला रहता है. अक्सर पुलिस के पास इन भूमाफिया के खिलाफ शिकायत आती रहती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन माफिया के बड़े नेताओं के साथ संबंध थे, जिनकी आड़ में ये गोरखधंधा चला रहे थे.

पढ़ें- महेश नेगी यौन शोषण केस: आरोप लगाने वाली महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए बयान

वहीं, मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि भूमाफियाओं पर उनकी कड़ी नजर है और आगे भी कई भूमाफिया उनके रडार में हैं. भूमाफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही ऐसे भूमाफिया को चिन्हित करने का काम भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस का फोकस है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details