देहरादून: लंबे समय से भूमाफिया के खिलाफ आ रही शिकायतों पर पुलिस अब कार्रवाई कर रही है. देहरादून में चल रहे भूमाफिया के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस 11 लोगों के खिलाफ जांच कर रही थी. पुलिस ने जांच के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी मुकदमों में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जिन पर मसूरी, पटेल नगर और डोईवाला में तीन मुकदमे दर्ज किये हैं.
बता दें, देहरादून से अक्सर इन भूमाफिया का बोलबाला रहता है. अक्सर पुलिस के पास इन भूमाफिया के खिलाफ शिकायत आती रहती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन माफिया के बड़े नेताओं के साथ संबंध थे, जिनकी आड़ में ये गोरखधंधा चला रहे थे.